IPL Auction 2021: 14 करोड़ Rs में बिके झाय रिचर्ड्सन ने बताया कैसे वह रह गए थे एकदम सन्न

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के लिए 18 फरवरी को हुए ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों की कीमत ने सबसे होश उड़ा दिए। आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में यह पहला मौका था, जब चार खिलाड़ी 14 या 14+ करोड़ रुपये में बिके हैं। ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज झाय रिचर्ड्सन आईपीएल ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में बिकने के बाद एकदम सन्न रह गए थे और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि पंजाब किंग्स ने उन पर इतनी मोटी बोली लगाई है।

 

इस सीजन में बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले रिचर्ड्सन न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए क्राइस्टचर्च में अपने होटल के रूप में आइसोलेशन पर चेन्नई में गुरुवार को चल रही आईपीएल नीलामी को देख रहे थे। क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार रिचर्ड्सन ने कहा, ‘मेरा नाम पुकारा गया और एक बार तो मुझे ऐसा लगा कि जैसे 20 मिनट तक किसी ने बोली लगाई ही नहीं। तभी किसी ने बोली लगायी जो कि पांच या 10 सेकेंड बाद लगा दी गई थी, लेकिन मुझे यह बहुत लंबा समय लगा।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा लगा कि जैसे मैंने कल मैच खेला हो। कई तरह की भावनाएं उमड़ रही थीं और मैं मानसिक रूप से थका हुआ महसूस कर रहा था।’ रिचर्ड्सन ने कहा कि एक बार उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि उन पर इतनी बड़ी बोली लगाई गई है। इस 24 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, ‘भावनाएं पूरी तरह से हावी थीं। ऐसे में आप भूल जाते हो। आपको विश्वास नहीं होता है। आप दोबारा देखते हो (कि आपको कितने में खरीदा गया है), आप तीसरी बार, चौथी बार देखते हो। उसमें थोड़ा समय लगा और मैं अब भी उस पल में जी रहा हूं।’

कि जैसे मैं उसे नहीं देख रहा हूं। सब कुछ होने के बाद मैं वास्तव में बेहद उत्साहित था।’ रिचर्ड्सन ने 2017 में इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद 2 टेस्ट, 13 वनडे और नौ टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरा लक्ष्य अधिक से अधिक टेस्ट क्रिकेट खेलना है लेकिन अभी मैं इसमें नहीं खेल रहा हूं इसलिए मेरे सामने जो हो रहा है वह मेरे लिए महत्वपूर्ण है और अभी यह मेरे लिए टी20 क्रिकेट है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *