भगोड़े माल्या को लंदन में मिली राहत, खर्चे के लिए मिलेंगे कोर्ट में जमा पैसे

लंदन के हाईकोर्ट से शराब कारोबारी भगोड़े विजय माल्या को राहत मिली है। लंदन हाईकोर्ट ने माल्या को अपने रहने और कानूनी खर्च को पूरा करने के लिए अदालत में रखी गई राशि से करीब 11 लाख पाउंड यानी करीब 11 करोड़ 2 लाख रुपये से ज्यादा लेने की इजाजत दी है।

माल्या के खिलाफ भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में बैंकों की दिवाला कार्रवाई के चलते यह धन अदालत के कब्जे में है। माल्या की फ्रांस में एक आलीशान संपत्ति ले ग्रांड जार्डिन की बिक्री से प्राप्त हुई राशि अदालत के पास जमा है। लंदन के हाईकोर्ट से शराब कारोबारी भगोड़े विजय माल्या को राहत मिली है। लंदन हाईकोर्ट ने माल्या को अपने रहने और कानूनी खर्च को पूरा करने के लिए अदालत में रखी गई राशि से करीब 11 लाख पाउंड यानी करीब 11 करोड़ 2 लाख रुपये से ज्यादा लेने की इजाजत दी है।

माल्या के खिलाफ भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में बैंकों की दिवाला कार्रवाई के चलते यह धन अदालत के कब्जे में है। माल्या की फ्रांस में एक आलीशान संपत्ति ले ग्रांड जार्डिन की बिक्री से प्राप्त हुई राशि अदालत के पास जमा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *