किसान आंदोलन पर बाहरी देशों में किए जा रहे कुप्रचार का कूटनीतिक तरीके से जबरदस्त जवाब दिया जा रहा है। विदेशों में मौजूद भारतीय मिशनों के अधिकारी संबंधित देशों में प्रभावशाली लोगों से इस मसले पर सम्पर्क कर रहे हैं। उन्हें भारत की छवि बिगाड़ने की कोशिश के पीछे की साजिश से अवगत कराते हुए अपना पक्ष रखा जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि सोशल मीडिया पर बहुत से ऐसे हैंडल संचालित हो रहे हैं, जिनका स्रोत पाकिस्तान में खालिस्तान समर्थक तत्व हैं। इस संबंध में सैकड़ों अकॉउंट की जानकारी भी एजेंसियों की ओर से साझा की गई है।
सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने अलग-अलग देशों में स्थित भारतीय दूतावासों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह वहां के प्रभावशाली लोगों से संपर्क करके उनकी राय जानें और उनकी राय को साझा करें। साथ ही अपना पक्ष भी प्रभावी तरीके से लोगों तक पहुंचाए। भारत के स्थायी प्रतिनिधि इस मुद्दे पर एफएओ, आईएमएफ और विश्व बैंक जैसे संगठनों के संपर्क में लगातार बने हुए हैं।