भारत और इंग्लैंड के बीच खेल जा रहे पहले टेस्ट में भारत इस समय बैकफुट पर नजर आ रहा है। इंग्लैंड की पहली पारी के जवाब में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत ही औसत दर्जे का रहा। पूरी टीम 337 रनों पर ही आउट हो गई। वहीं इंग्लैंड भी दूसरी पारी में संघर्ष कर रहा है। टीम के 5 प्रमुख बल्लेबाज 86 रन पर ही आउट हो गए। इंग्लैंड की दूसरी पारी में डेनियल लारेंस का विकेट लेते ही तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का नाम एक नया रिकार्ड दर्ज हो गया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया। ऐसे करने वाले वह भारत के तीसरे तेज गेंदबाज हैं।
खत्म होने वाला है बिग बॉस सीजन 14, ये सीरियल्स लेंगे जगह, जानें- कब होगा ग्रैंड फिनाले
