Gold Price Review: सोने से तेज दौड़ी चांदी, चार दिन में करीब 4000 रुपये की लगाई छलांग

बजट से पहले पिछले छह सत्रों में शेयर बाजार को काफी झटका लग चुका है। सेंसेक्स 21 जनवरी के अपने सर्वाकालिक ऊंचाई से करीब 4000 अंक नीचे आ चुका है। वहीं अगर सोने की बात करें तो इसका भाव जनवरी महीने में 809 रुपये प्रति 10 तक गिर चुका है। 31 दिसंबर 2020 को सर्राफा बाजार में सोने का भाव 50202 रुपये था। वहीं चांदी इस अवधि में 2343 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है। इंडियन बुलियन एसो. की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 31 दिसंबर 2020 को चांदी 67383 रुपये प्रति किलो के रेट से बिकी थी। हालांकि अभी भी सोना अपने ऑल टाइम हाई से 6861 रुपये सस्ता है और चांदी पिछले साल के अपने उच्च स्तर से 6282 रुपये प्रति किलो तक सस्ती है।

चार दिन में चांदी 3934 रुपये महंगी हुई

जनवरी के आखिरी हफ्ते में सर्राफा बजारों में सोने के हाजिर भाव में तो केवल 253 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई पर चांदी के हाजिर भाव में बड़ा उछाल देखने को मिला। बीते हफ्ते चांदी 3934 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई। बता दें 22 जनवरी को चांदी 65792 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी, जबकि 29 जनवरी को यह 69729 रुपये पर पहुंच गई।

पिछले एक हफ्ते में ऐसी रही सोने-चांदी की चाल

तारीख और दिन सोने का सुबह का रेट (रुपये/10 ग्राम) सोने का शाम का रेट (रुपये/10 ग्राम) चांदी का सुबह का रेट (रुपये/ किलो ग्राम) चांदी का शाम का रेट (रुपये/ किलो ग्राम)
29 जनवरी शुक्रवार 49074 49393 68337 69726
28 जनवरी गुरुवार 48886 48986 65458 65967
27 जनवरी बुधवार 49079 48975 65954 65750
25 जनवरी सोमवार 49186 49416 66407 66703
31 दिसंबर गुरुवार 50123 50202 67282 67383

स्रोत:

2020 में 25 फीसद की आई थी तेजी 

कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों और सरकारों द्वारा राजकोषीय उपायों ने पिछले साल सोने की कीमतों में 25 फीसद से अधिक की वृद्धि की थी, जबकि चांदी लगभग 50 फीसद बढ़ गई थी। सोने को महंगाई और मुद्रा में आई गिरावट से सुरक्षा देने वाला माना जाता है। बता दें देशभर के सर्राफा बाजारों में सात अगस्त 2020 को गोल्ड का हाजिर भाव 56254 पर खुला। यह ऑल टाइम हाई था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *