शेयर बाजार में निवेशकों के लिए इंतजार सबसे अहम हथियार होता है। अगर आप निवेश के बाद इंतजार करते हैं तो भविष्य में इसका फायदा मिलने की उम्मीद रहती है। कई ऐसी कंपनियां हैं जिनके निवेशकों के एक लाख रुपए निवेश 10 साल में एक करोड़ बन गए हैं। ऐसी ही एक कंपनी वैभव ग्लोबल है।
शेयर का भाव: पिछले 10 वर्षों में, वैभव ग्लोबल के स्टॉक ने 7.13 रुपए से 718 रुपए के स्तर को छु लिया है। इस साल मार्च से मई के पहले सप्ताह तक वैभव ग्लोबल के शेयर में जबरदस्त तेजी रही है। इस अवधि में, इस कंपनी के शेयर ने 996.70 रुपए का ऑल टाइम हाई लेवल भी टच किया लेकिन उसके बाद मुनाफावसूली शुरू हो गई। इसके बावजूद साल दर साल आधार पर स्टॉक का भाव 510.42 रुपए से बढ़कर 718 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। इस दौरान कंपनी के स्टॉक ने अपने निवेशकों को 40 फीसदी रिटर्न दिया है।
पिछले एक साल की बात करें तो वैभव ग्लोबल के स्टॉक की कीमत 375.77 रुपए से बढ़कर 718 रुपए के स्तर पर पहुंच गई है। इस अवधि में 91 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसी तरह, पिछले 5 वर्षों में, वैभव ग्लोबल के शेयर की कीमत 62.29 रुपए से बढ़कर 718 रुपए हो गई। ये लगभग 1050 प्रतिशत की वृद्धि है। अगर पिछले 10 वर्षों के प्रदर्शन को देखें, तो 16 सितंबर 2011 को यह स्टॉक एनएसई पर 7.13 रुपए पर बंद हुआ, जबकि 17 सितंबर 2021 को एनएसई पर इसकी कीमत 718 रुपए थी। कहने का मतलब है कि इन 10 साल में वैभव ग्लोबल शेयर की कीमत लगभग 100.7 गुना बढ़ी है।
निवेशकों के पैसे पर असर: अगर 31 दिसंबर 2020 को किसी निवेशक ने वैभव ग्लोबल के स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी ये रकम आज 1.40 लाख रुपए हो गई है। इसी तरह अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो आज उसकी रकम 1.91 लाख हो गई है। हालांकि, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो आज उसे करीब 11.50 लाख रुपए मिलेंगे। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले वैभव ग्लोबल के शेयरों में 1 लाख का निवेश किया था, तो वह आज करोड़पति बन गया होगा।