अमेरिकी पैकेज से जोश में शेयर बाजार, सेंसेक्स 1861 अंक उछला, निफ्टी में भी करीब 500 अंकों की तेजी

शेयर बाजार बुधवार को शुरुआती कारोबार में भले ही कुछ असमंजस में दिखा लेकिन अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार में भी निवेशकों ने जमकर खरीदारी की। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक लाल निशान में खुलने के बाद दोपहर में तेजी से ऊपर चढ़ा और 1861 अंकों के उछाल के साथ 28,535.78 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 496 अंकों की तेजी के साथ 8,297.80 पर बंद हुआ। 

देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन के पहले दिन शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 174 अंकों की गिरावट के साथ 26499.81 पर खुला, लेकिन जल्द ही यह 27000 के पार चला गया, लेकिन करीब 10 बजे तक यह 125 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65.9 अंकों की गिरावट के साथ 7,735.15 पर खुला। सुबह करीब 10 बजे निफ्टी 41 अंकों की गिरावट के साथ 7759 अंकों पर था।

किन शेयरों में उछाल, किसमें गिरावट

सेंसेक्स पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 14.65 पर्सेंट चढ़ा तो एचडीएफसी, कोटक बैंक, मारुति, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी 10 पर्सेंट से अधिक उछले। बजाज ऑटो, आईटीसी, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक को छोड़कर अन्य सभी शेयरों में तेजी रही। 

निफ्टी की बात करें तो यहां भी रिलांयस का जलवा रहा। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, यूपीएल और मारुति टॉप गेनर्स रहे। इंडसइंड बैंक, आईओसी, कोल इंडिया, विप्रो, गेल टॉप लूजर्स रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *