ज़माना है डिजिटल का, जिसमें शायद ही ऐसी कोई चीज़ हो जो ऑनलाइन उपलब्ध न हो। इस साल कई नामी एड टेक कम्पनीज़ ने प्रूव किया है कि घर बैठे ऑनलाइन भी एफ्फेक्टिवेली पढाई की जा सकती है और युजीसी ने अब “ऑनलाइन मोड ” को फॉर्मल डिग्रीज पाने का एक रेकग्नाइज़्ड मोड ऑफ़ लर्निंग घोषित किया है। तो फिर ऑनलाइन एजुकेशन क्यों नहीं ? इसी बात को ध्यान में रख कर और बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए अब देश की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटीज में से एक चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने भी यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त अंडर ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन मोड ऑफ़ लर्निंग की शुरुआत की है , जिसमें बच्चों को घर बैठे उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान की जाएगी| स्टूडेंट्स को एक नयी तरह की लर्निंग देने के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के साथ जुड़ गया है upGrad |