लग्जरी कार मेकर कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने जा रही है। कार की नए कीमतें 15 जनवरी 2021 से लागू होंगी। रिपोर्ट की मानें तो Mercedes-Benz की कारों का एक्स-शोरूम प्राइस 5 फीसदी तक बढ़ने जा रहा है। इसका मतलब है कि मर्सिडीज-बेंज C-Class की कीमत करीब 2 लाख रुपये और AMG GT 63s 4 डोर कूपे की कीमत 15 लाख रुपये तक बढ़ जाएगी।
क्या होगी नई कार की कीमत
प्राइस लिस्ट की बात करें तो 5 फीसदी इजाफा होने के बाद कंपनी की C Class C200 और C220d MY21 की शुरुआती कीमत 49.5 लाख और 51.5 लाख रुपये होगी। इसी प्रकार E Class E200 और E220d की शुरुआती कीमत 67.5 लाख रुपये और 68.5 लाख रुपये होगी। वहीं मर्सिडीज-बेंज GLC 200 और GLC 220d 4M की कीमत 56 लाख रुपये और 61.5 लाख रुपये से शुरू होगी।
महंगे मॉडल्स की बात करें तो 15 जनवरी से GLE 450 4M LWB और GLW 300 d 4M LWB कार 93 लाख रुपये और 77.5 लाख रुपये से शुरू होगी। इसी प्रकार GLS 450 4M और GLS 400 d 4M की कीमत 1.05 करोड़ रुपये, AMG GLE 53 Coupe की कीमत 1.30 करोड़ रुपये, AMG C 63 Coupe की कीमत 1.40 करोड़ रुपये और AMG GT 4 Door Coupe की कीमत 2.60 रुपये होगी। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम होंगी।
क्यों बढ़ रही कीमतें
सिर्फ मर्सिडीज बेंज ही नहीं, मारुति सुजुकी इंडिया, हुंडई मोटर्स, निसान, महिंद्रा, फोर्ड और फाक्सवैगन जैसी दिग्गज कंपनियां भी कार कीमतों में इजाफा करने का ऐलान कर चुकी हैं। कंपनियों का दावा है कि कारों के निर्माण में लगने वाले कच्चे माल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इससे कार बनाना भी महंगा हो रहा है और इस वजह से कीमतों को बढ़ाने के फैसला लिया गया है।