संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता उतरौला बलरामपुर ।
लाक डाउन के दौरान घर घर जाकर डाकिए आधार कार्ड को लिंक करके धन का भुगतान करने की प्रक्रिया काफी लोकप्रिय हो रही है। डाकघर उतरौला के बाइस उपडाकघर के डाकियो ने चालिस दिनो मे पैतीस सौ लोगो के घर पर डिवाइस से खातेदारो को नगद पैसे का भुगतान किया है। डाकघर की इस सुविधा से लोगो ने मनी इक्सचेंज पर जाना बंद कर दिया है। डाकघर उतरौला के पोस्टमास्टर नरेन्द्र प्रताप ने बताया कि डाक विभाग ने लाक डाउन के दौरान बैंको मे भारी भीड़ को देखते हुए डाकघरो से लोगो को धन देने के लिए सभी डाकियो को डिवाइस देकर आधार इनरोल्ड पेमेन्ट सिस्टम से घर घर जाकर भुगतान की योजना लागू की। इसके लिए उपडाकघर बाक भवानीपुर,अल्लीपुर बुजुर्ग,बड़हरा भिटौरा,भैरमपुर,छीतरपारा,धौरहरा, दौलताबाद ग्रिन्ट,इटईरामपुर,गैंडास

बुजुर्ग,गजपुर,गोदहना,हुसेनाबाद,इटई,नन्दौरी,परसौना,पेहर,सेखुइया,टेढ़वा नवाबाद,उतरौला बाजार,जैतापुर,खजुरिया,नौबस्ता के डाकियो को डिवाइस देकर नगद भुगतान ग्रामीणो के घर घर जाकर भुगतान करने को कहा गया। इसके लिए खातेदार को टेलीफोन करके डाकिये को बुलाना पड़ता है। घर पर खाते से आसानी से पैसा मिलने की प्रक्रिया धीरे धीरे ग्रामीणो मे लोकप्रिय हो रही है। लाक डाउन के दौरान एक अप्रैल से इस योजना का लाभ लगभग पैतीस सौ लोगो को कई लाख रूपये का भुगतान खातेदार का आधार लिक करके उन्हे धन दे चुकी है। और खातेदार को बैंक जाने से निजात मिल जाती है। इससे मिनी इक्सचेंज पर लोगो को धन निकालने के लिए जाना नही पड़ता है। इस योजना से गांव मे अधिक से अधिक लोगो को जोड़े। अभिताभ मोहन पाण्डेय डाक निरीक्षक डाकघर उतरौला मे शुक्रवार को डाक निरीक्षक अभिताभ मोहन पाण्डेय ने उपडाकघर के डाकियो की बैठक की और अधिक से अधिक लोगो को इस योजना से जोड़ने की रणनीति बनाई जिससे बैंको पर धन की लेनदारी को लेकर भीड़ कम हो सके।