प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को अपने एक बयान में कहा कि एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) और कांग्रेस पार्टी के नेता मोती लाल वोरा की 16.38 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस के तहत की गई है.
प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि इसके तहत मुंबई में एक नौ-मंजिला इमारत है, जिसमें दो बेसमेंट भी है. यह पूरा निर्माण क़रीब 15 हज़ार स्क्वायर मीटर में बना हुआ है.
इसकी कुल क़ीमत 120 करोड़ रुपए है. इसमें से 16.38 करोड़ रुपए की संपति जब्त की गई है. प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत यह प्रोविज़नल अटैचमेंट ऑर्डर कांग्रेस नेता मोती लाल वोरा और एजेएल के नाम जारी किया गया है. मोती लाल वोरा एजेएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.