सोने के भाव ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, जानें आज 10 ग्राम Gold का रेट

Gold-Silver Price Today 15th April 2020: बुलियन मार्केट में बुधवार को सोना नए शिखर पर पहुंच गया है। आज यानी 15 अप्रैल 2020 को सोने-चांदी के रेट में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। आज 10 ग्राम सोने का रेट अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। गोल्ड 999 ऑल टाइम रिकॉर्ड बनाते हुए आज 442 रुपये उछाल के साथ 46474 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। सोमवार को यह 46034 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच कर एक नया रिकार्ड बनाया था। आज यह रिकॉर्ड भी टूट गया। पिछले 3 कारोबारी दिनों में तीसरा रिकॉर्ड है।

वहीं चांदी भी 550 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी होकर 43450 रुपये पर पहुंच गई है। बता दें  कोरोना महामारी को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। दिल्ली समेत पूरे देश के सर्राफा बाजार बंद हैं।  इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

धातुशुद्धता15 अप्रैल सुबह का रेट (रुपये/10 ग्राम)13 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold9994647646034442
Gold9954629045850440
Gold9164257242167405
Gold7503485734526331
Gold5852718826930258
Silver99943450 (रुपये/ Kg)42900 (रुपये/ Kg)550 (रुपये/ Kg)

 
बता दें एसोसिएशन दिन में दो बार सोन-चांदी का रेट अपडेट करता है।  इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है और लॉकडाउन में भी कुछ फर्मों को कारोबार करने की मंजूरी मिली हुई है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *