हरमनप्रीत कौर का एक सेकेंड का मैजिक पड़ा सब पर भारी, WPL ट्रॉफी के साथ एक और खास अवॉर्ड मिला

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए रविवार का दिन यादगार बन गया. अपनी कप्तानी में उन्होंने मुंबई इंडियंस को महिला प्रीमियर लीग का पहला चैंपियन बनाया. हरमप्रीत कौर को महिला प्रीमियर लीग की ट्रॉफी तो मिली ही साथ ही साथ उन्हें एक खास अवॉर्ड भी मिला. इस टूर्नामेंट में अपनी फुर्ती का कमाल दिखाने के लिए हरमनप्रीत को कैच ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड दिया गया. 9 दिन पहले उन्होंने कुछ ऐसा कारनामा करके दिखाया था जिसे देखकर फैंस भी हैरान रह गए थे।

18 मार्च को महिला प्रीमियर लीग 2023 का 15वां मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा था. इसी मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने महज एक सेकंड में तीन उंगलियों से गजब का कैच लपका था जिसपर उन्हें खुद यकीन नहीं हो रहा था. इसी कैच को महिला प्रीमियर लीग का कैच ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है।

हरमनप्रीत ने लपका शानदार कैच

मुंबई इंडियंस ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज 127 रन बना पाए थे. हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी 127 रन के स्कोर को डिफेंड करने में भी अपनी पूरी जान झोंकने को तैयार थी. यूपी की बल्लेबाजी चल रही थी. तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर देविका वैद्य स्ट्राइक पर थीं. हैली मैथ्यूज ने गेंद डाली जो बल्ले के बाहरी किनारे पर लगी और महज एक सेकंड के अंदर स्लिप पर खड़ी हरमनप्रीत कौर ने फुर्ती दिखाते हुए फौरन डाइव लगाई. महज दो उंगली और एक अंगूठे की मदद से कैच लपका।

हरमनप्रीत कौर को नहीं था यकीन

हरमनप्रीत कौर जिस तरह गेंद को लपका उसी अंदाज में गेंद को ऊपर उठाया. उन्हें खुद को यकीन आ रहा रहा था कि उन्होंने ये कैच ले लिया था. गेंदबाज हैली मैथ्यूज की भी खुशी देखने लायक थी. टीम को दूसरे ही ओवर में सफलता मिल गई थी. हालांकि टीम ये मैच जीत नहीं पाई. ये टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की पहली हार थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *