बीबीसी की फ़ैक्ट चेक टीम कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही कुछ बेहद लोकप्रिय झूठी और गुमराह करने वाली ख़बरों की सत्यता और प्रामाणिकता की जांच करती हैं.
जैक गुडमैन ऐसी ही कुछ ख़बरें लेकर आए हैं जिन्हें बीबीसी मॉनिटरिंग, ट्रेंडिंग और रियलिटी चेक ने ख़ारिज कर दिया.
जेफ़ बेजोस ने ऐसा तो नहीं कहा था
कोरोना वायरस को लेकर आपको शायद बिल गेट्स का वह मैसेज याद हो जो वास्तव में उन्होंने लिखा ही नहीं था.
यहां हम ऐसा ही एक फ़ेक मैसेज लेकर आए हैं जिसे एक और अरबपति का बताकर फैलाया जा रहा है. यह ख़बर जेफ़ बेजोस के बिल गेट्स को लेकर एक ऐसे बयान से जुड़ी हुई है जो उन्होंने दिया ही नहीं.

अमेज़ॉन ने भी पुष्टि की है कि यह बयान फ़र्जी है.