दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम की बेटी राजकुमारी लतीफा की जिंदगी अब बेहद कठिन हो गई है। भागने की असफल कोशिश के बाद अब वह शाही महल में ही नजरबंद हैं। इस बीच उन्होंने एक वीडियो जारी कर खुद को पकड़े जाने और अपनी मुश्किल जिंदगी के बारे में बताया है। दुबई वापस जाने के बाद पहली बार किसी वीडियो में नजर आईं लतीफा ने बताया है कि कैसे 4 मार्च, 2018 को उन्हें पकड़ा गया था और यूएई के हवाले कर दिया था। 35 वर्षीय लतीफा का कहना है कि 12 से 15 भारतीय कमांडो और दो अमीराती सार्जेंट उनके जहाज पर चढ़ आए थे। लतीफा का कहना है कि इस दौरान एक शख्स ने उन्हें पकड़कर एक ऐसा इंजेक्शन लगा दिया था, जिससे वह सुन्न हो गई थीं। लतीफा के इन आरोपों को लेकर भारत सरकार की ओर से कभी कुछ नहीं कहा गया।
ब्रिटिश अखबार गार्जियन ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया था। लतीफा को ऐसा लगता था कि वह भारत में सुरक्षित रहेंगी। उन्होंने पहुंचने के बाद फ्लोरिडा के लिए फ्लाइट लेने की योजना बनाई थी। लतीफा फ्लोरिडा में राजनीतिक शरण लेना चाहती थीं। हालांकि उनके लिए यह राह मुश्किलों भरी साबित हुई और अंत में वह उस वक्त असफल रहीं, जब गोवा तट से महज 30 मील पहले लतीफा को पकड़ लिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय कोस्टगार्ड्स ने लतीफा को अपने साथ रखा। उस समय ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि ‘भारत द्वारा दुबई से भागी ‘राजकुमारी’ लतीफा को वापस सौंपने के एवज में अगुस्टा के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल का प्रत्यर्पण हुआ। इस पूरे मामले की सुनवाई कर रहे लंदन हाई कोर्ट ने कहा था कि लतीफा का एक घंटे का वीडियो सही है। विडियो में लतीफा की दोस्त और मार्शल आर्ट ट्रेनर टीना भी थीं। टीना के मुताबिक, भारतीय सेना के लोग चिल्लाकर पूछा रहे थे तुम में से लतीफा कौन है, बताओ?’
अब लतीफा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रही हैं कि मैं टॉयलेट से यह वीडियो बना रही हूं क्योंकि यह एक जगह जिसे मैं लॉक कर सकती हूं। लतीफा ने कहा, ‘मैं एक विला में हूं और यहां मुझे बंधक बनाकर रखा गया है। यह विला जेल में तब्दील कर दिया गया है और बाहर करीब 5 पुलिसकर्मी खड़े हैं। बाहर जाना तो दूर मैं यहां बाहर की हवा भी नहीं ले सकती।’