हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. भारी कर्ज के बोझ तले दबा अडानी समूह लगातार साख के संकट का सामना कर रहा है. वहीं अब ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने पेट्रोकेमिकल बिजनेस की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
पेट्रोकेमिकल सेगमेंट में रिलायंस इंडस्ट्रीज को तगड़ी चुनौती पेश करने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए अडानी ग्रुप ने 2021 में ही एक नई कंपनी ‘मुंद्रा पेट्रोकेम लिमिटेड’ का गठन किया था. ये अडानी एंटरप्राइजेज के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी है. लेकिन अब 34,900 करोड़ रुपये का ये प्रोजेक्ट खटाई में पड़ गया है।