नेहरू सरनेम रखने में क्यों डरते हैं? पीएम के तंज पर कांग्रेस ने थमाया नोटिस

पीएम मोदी के खिलाफ संसद में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया गया. नेहरू सरनेम मामले पर राज्यसभा में पीएम के खिलाफ कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने प्रिविलेज नोटिस (विशेषाधिकार हनन) को आगे बढ़ाया. कांग्रेस ने इसमें आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया है।

कांग्रेस सांसद ने पीएम के बयान को कुछ इस तरह से लिखा है, “मुझे बहुत आश्चर्य होता है कि चलो भाई, नेहरू जी का नाम हमसे कभी छूट जाता होगा और यदि छूट जाता है, तो हम उसे ठीक भी कर लेंगे,… (व्यवधान)… क्योंकि वे देश के पहले प्रधानमंत्री थे, लेकिन मुझे यह समझ नहीं आता है उनकी पीढ़ी का कोई भी व्यक्ति नेहरु जी का सरनेम रखने से क्यों डरता है? क्या शर्मिंदगी है? नेहरु सरनेम रखने में क्या शर्मिंदगी है? … (व्यवधान)…इतना बड़ा महान व्यक्ति आपको मंजूर नहीं है, परिवार को मंजूर नहीं है।

संसद में हंगामा, सोमवार तक स्थगित

संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा की कार्रवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. राहुल गांधी के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी वाले बयान पर आज भी दोनों जगह हंगामा हुआ. संसद में आप, बीआरएस, कांग्रेस सांसदों ने खूब नारेबाजी की. कांग्रेस सांसद वेणुगोपाल ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने इसे लेकर राज्यसभा चेयरमैन को पत्र भी लिखा है।

संसद टीवी को म्यूट करना पड़ा

बजट सत्र के दूसरा चरण में भी वही हाल रहा तो पहले में. यहां आज भी खूब हंगामा हुआ. विपक्षी सांसदों का आरोप है कि उनका माइक ही बंद कर दिया गया और बिना चर्चा के 15 मिनट के भीतर ही कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्ष ने अडानी मुद्दे पर चर्चा की मांग की और कथित रूप से विपक्षी सांसदों को बोलने नहीं दिए जाने को लेकर हंगामा शुरू हो गया है. इस बीच संसद टीवी के प्रसारण को भी म्यूट करने की नौबत आ गई. अब तमाम विपक्षी दलों के नेता संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *