मनियारी थाने की गश्ती गाड़ी पर गुरुवार की अलसुबह फायरिंग कर भागने के दौरान अनवरा पुल के समीप हुए मुठभेड़ में कुख्यात भुलावन राय मारा गया। इसके सीने व गर्दन पर एक-एक गोली लगी है। वह मनियारी थाना क्षेत्र के नया टोला केराम उर्फ मोरनिष्फ का रहने वाला था। एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले में वांटेड भी था। हाल में गायघाट एक्सिस बैंक लूटकांड में चिह्नित किया गया था। इस संबंध में फरार अपराधी के खिलाफ मनियारी थानेदार के बयान पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
मुठभेड़ पुलिस और अपराधियों की ओर से करीब डेढ़ दर्जन राउंड गोलियां चली। इसमें पुलिस की ओर से 11 और अपराधियों की ओर से आधा दर्जन राउंड फायरिंग की गई। पुलिस की सरकारी वाहन में गाली अटकी हुई है। पुलिस ने मौके से सात खोखा भी बरामद किया है। वहीं, अंधेरा होने की वजह से भुलावन राय उर्फ सिकंदर राय उर्फ भुवन राय उर्फ तीन टंगवा का एक साथी बाइक से महुआ की ओर भागने में सफल रहा। पुलिस को आशंका है कि उसे भी पैर में गोली लगी है। उसकी तलाश मनियारी और महुआ आदि इलाके में जारी है।
परिजनों को सौंपा गया शव
वहीं, पोस्टमार्टम के बाद भुलावन के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने पुलिस पर एनकाउंटर करने का आरोप लगाया है। जिसे एसएसपी जयंतकांत ने नकार दिया है। कहा है कि पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग की। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलायी। इसमें वह जख्मी हो गया। जहां से सुबह करीब पांच बजे उसे एसकेएमसीएच लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।