यूक्रेन और रूस के बीच पिछले साल 24 फरवरी को युद्ध शुरू हुआ था जिसके बाद अमेरिका लगातार यूक्रेन की आवाज वैश्विक स्तर पर उठाता रहा है. इतना ही नहीं अमेरिका ने यूक्रेन की हरसंभव मदद करने की कोशिश भी की है. अमेरिका के इस समर्थन के बीच युद्ध का एक साल पूरा होने से ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति यूक्रेन पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात भी की है।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति पौलेंड जा रहे थे इसी बीच उनके कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है. वह पौलेंड जाने से पहले यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे हैं. उनकी इस यात्रा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह जेलेंस्की के साथ दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि पोलैंड से ट्रेन की मदद से बाइडेन कीव पहुंचे हैं।