कोरोना वायरस को बिना किसी वैक्सीन या असरदार इलाज के पूरी तरह ख़त्म नहीं किया जा सकता. यह कहना है व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस टास्क फोर्स के डॉ. एंथनी फाउची का.
सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. फ़ाउची ने कहा, ”कोरोना वायरस फैलने से पहले अमरीका जिस स्थिति में था वहां शायद कभी नहीं पहुंच पाएगा अगर इस महामारी का कोई असरदार इलाज या वैक्सीन नहीं मिलते.”
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक अमरीका में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामले 368,241 हैं और क़रीब 11 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दुनिया भर में कारोबार और सामाजिक जीवन बुरी तरह प्रभावित है. दुनिया के 211 देशों में इस वायरस के संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. अब तक दुनिया भर में 1347892 मामले आ चुके हैं और क़रीब 75 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकतर देशों ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरी तरह लॉकडाउन घोषित कर रखा है और ज़रूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी चीज़ें पूरी तरह बंद हैं.
अमरीका में भी कई राज्यों में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे तरीके अपनाए जा रहे हैं.