IND vs AUS: पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर का हिंदी में ट्वीट, प्लेन में बैठते ही टीम इंडिया को भेजी चेतावनी!

भारतीय टीम ने पहले श्रीलंका और अब न्यूजीलैंड को वनडे और टी-20 सीरीज में एकतरफा शिकस्त दी। अब टीम इंडिया के निशाने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है। कंगारू टीम पैट कमिंस की कप्तानी में रोहित शर्मा की सेना से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में लोहा लेने के लिए भारत आ चुकी है। हालांकि, उसका एक खिलाड़ी वीजा नहीं होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया ही छूट गया था, जो अब उड़ान भर चुका है।

यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि पाकिस्तानी मूल के उस्मान ख्वाजा हैं। ख्वाजा ने फ्लाइट पकड़ते ही हिंदी में ट्वीट करते हुए एक चेतावनी जारी की। उन्होंने लिखा- इंडिया… मैं आ रहा हूं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने कई गलतियां भी कीं, लेकिन उनके मेसेज का सीधा मतलब यह था कि सावधान हो जाओ भारतीय टीम मैं आ रहा हूं। इससे पहले जब वीजा नहीं मिला था तब भी उन्होंने ट्वीट किया था।


उस्मान ख्वाजा जबरदस्त फॉर्म में हैं और भारत के खिलाफ डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनसे एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। सीरीज का पहला मुकाबला नागुपर में खेला जाना है, लेकिन उससे पहले टीम बेंगलुरु में सीरीज की तैयारी करेगी।

उस्मान ख्वाजा ने पिछली दो टी-20 मैचों में तूफानी हाफ सेंचुरी जड़ी है। उन्होंने ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेलते हुए थंडर के खिलाफ 94 और और रेनेगेड्स के खिलाफ 59 रनों की पारी खेली थी। दूसरी ओर, पिछली टेस्ट पारी में नाबाद 195 रन बनाए थे। उन्होंने यह पारी सिडनी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी। उस समय पारी घोषित करने के लिए पैट कमिंस की काफी आलोचना भी हुई थी। ख्वाजा अपनी पहली डबल सेंचुरी जड़ने से चूक गए थे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैच और 3 वनडे की सीरीज होनी है। भारतीय टीम को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करिश्माई प्रदर्शन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *