दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों में जब से कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, तब से ही इसे लेकर हर रोज नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं। बीते दिनों करीब 36 घंटे के ऑपरेशन के बाद पुलिस ने 2361 लोगों को वहां से निकाला। वहीं, देशभर में जमात से जुड़े करीब 9000 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। हालांकि, इसे लेकर अब तक पुष्ट आंकड़ा अब तक नहीं आ पाया है कि तबलीगी जमात के इस कार्यक्रम में देश-विदेश के कितने लोग शामिल होने आए थे। मगर सरकारी सूत्रों ने एक टेंटेटिव लिस्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक करीब 41 देशों के 950 से अधिक नागरिक मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
सरकारी सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा है कि नीचे दुनिया भर के करीब 41 से अधिक देशों के लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जिनकी संख्या करीब 960 है। इनमें सबसे अधिक नागरिक इंडोनेशिया (379), बांग्लादेश (110), मलेशिया (75) और थाईलैंड के लोग शामिल थे। इतना ही नहीं, इस कार्यक्रम में अमेरिका, वियतनाम जैसे देशों का भी नाम शामिल है। हालांकि, यह स्पष्ट कर दें कि अभी यह टेंटेटिव लिस्ट है।