आनंद ने शतरंज ओलंपियाड को युवाओं के लिए जीवन पर्यंत अवसर करार दिया

आनंद ने शतरंज ओलंपियाड को युवाओं के लिए जीवन पर्यंत अवसर करार दिया

चेन्नई। भारत के पहले ग्रैंडमास्टर विश्वनाथ आनंद ने इस साल के अंत में यहां होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए 100 दिवसीय उलटी गिनती शुरू होने के मौके पर सोमवार को कहा कि यह टूर्नामेंट युवाओं के लिए अपने आदर्श खिलाड़ियों की एक झलक पाने का शानदार मौका है।

कई बार के विश्व चैम्पियन आनंद ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘युवाओं के लिए अपने आदर्श खिलाड़ियों की एक झलक पाने, उन्हें खेलते हुए देखने और संभवत उनके साथ बातचीत करने का यह एक जीवन पर्यंत अवसर हो सकता है।’’

ओलंपियाड का आयोजन पहले रूस में होना था लेकिन यूक्रेन पर उसके हमले के कारण इसकी मेजबनी चेन्नई को सौंपी गयी। इसका आयोजन 28 जुलाई से 10 अगस्त तक होगा।

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के सचिव भरत सिंह चौहान ने कहा, ‘‘ हम यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं कि यह ओलंपियाड अब तक का सबसे अच्छा होगा और उम्मीद है कि लोग अगले 100 वर्षों तक इसके बारे में बात करेंगे।’’

शतरंज ओलंपियाड में 150 से अधिक देशों के कई ग्रैंडमास्टर और राष्ट्रीय चैंपियन भाग लेंगे।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *