दक्षिण कोरिया में दर्ज कोरोना 125,846 नये मामले

दक्षिण कोरिया में दर्ज कोरोना 125,846 नये मामले

सोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 125,846 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 16,104,869 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के मुताबिक, दक्षिण कोरिया में गुरुवार को दर्ज हुये 148,443 मामलों के मुकाबले शुक्रवार को सामने आये संक्रमितों की संख्या कम है, जबकि एक हफ्ते पहले दर्ज हुई 205,312 मामलों की संख्या के मुकाबले आज का आंकड़ा बहुत कम है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि मामलों की संख्या में दोबारा हुई वृद्धि के बाद अब इनमें धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिल रही है। यह वृद्धि ओमिक्रॉन और इसके सबवेरिएंट बीए.2 की वजह से हुई थी क्योंकि ये बेहद संक्रामक हैं। मार्च के महीने के बीचोबीच इसका प्रकोप काफी ज्यादा था।

नये मामलों में से 21,450 सोल के रहने वाले हैं, जबकि 32,584 गियॉन्गी और 6,690 इंचियोन से हैं।

वायरस का प्रसार गैर-महानगरीय क्षेत्रों में भी हुआ है। गैर-महानगरीय इलाकों में नये संक्रमितों की संख्या 65,108 है, जो कुल स्थानीय संचरण का 51.7 प्रतिशत है।

इसी के साथ नये मामलों में से 14 बाहर से आये हुये लोगों में दर्ज हुये हैं, जिससे इस तरह के मामलों की संख्या अब 31,538 तक पहुंच गयी है।

गंभीर स्थिति वाले मरीजों की संख्या इस दौरान 999आंकी गयी हैं, जो एक दिन पहले के मुकाबले 37 अधिक है।

पिछले 24 घंटे में 264 मौतें भी हुयी हैं, जिन्हें शामिल करते हुये अब तक कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 20,616 तक पहुंच गयी है। इस दौरान मृत्यु दर 0.13 प्रतिशत है।

दक्षिण कोरिया में इस वक्त कोरोना रोधी टीके के दोनों डोज लगवा चुके लोगों की संख्या 44,521,723 है, जो कुल आबादी का 86.8 प्रतिशत है। इसी के साथ बूस्टर डोज ले चुके लोगों की संख्या 32,974,504 है, जो कुल आबादी का 64.3 प्रतिशत है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *