एटलेटिको और सिटी के खिलाड़ी टनल में भिड़े

एटलेटिको और सिटी के खिलाड़ी टनल में भिड़े

मैड्रिड। मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अंतिम सीटी बजने के बाद भी एटलेटिको मैड्रिड का उग्र बर्ताव जारी रहा। मैच खत्म होने के बाद टनल (मैदान में आने और जाने के लिए इस्तेमाल होने वाली सुरंग) में दोनों टीम के खिलाड़ी उलझ गए। साइम वरसाल्जको को क्वार्टर फाइनल के दौरान बेंच से उठकर खेलने के मौका नहीं मिला लेकिन एटलेटिको के इस डिफेंडर ने टनल में अपना प्रभाव छोड़ने का प्रयास किया और बुधवार रात हुई यह घटना कैमरे में कैद हो गई।

बुधवार को दूसरे चरण का मुकाबला गोल रहित ड्रॉ रहा जिससे सिटी ने कुल स्कोर के आधार पर एटलेटिको को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वरसाल्जको ने टनल में सिटी के दल पर कुछ फेंका और उन्हें बलपूर्वक रोकना पड़ा क्योंकि वह गुस्से में इशारे कर रहे थे। टनल के दूसरी तरफ सिटी के डिफेंडर काइल वॉकर को उनके साथियों ने रोका क्योंकि वह भी इस घटना से काफी गुस्से में थे।

वरसाल्जको ने इसके बावजूद सिटी के खिलाड़ियों से भिड़ने की कोशिश की। ड्रेसिंग रूम की ओर लौटते हुए माहौल को शांत करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। निश्चित तौर पर यूरोपीय फुटबॉल की शीर्ष संस्थान यूएफा इस मामले की जांच करेगी लेकिन सिटी के मैनेजर पेप गुआर्डियोला तनाव को बढ़ाना नहीं चाहते। गुआर्डियोला से जब उनके ऊपर फेंके गए द्रव्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘जो हुआ उसे सभी ने देखा लेकिन मुझे कुछ नहीं कहना।’’

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *