अहमदाबाद में वस्त्रल आरटीओ के प्रधान खजांची पर 1.83 करोड़ रुपये गबन करने का मामला दर्ज
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद शहर में वस्त्राल क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के प्रधान खजांची पर जनवरी 2019 से फरवरी 2022 के बीच 1.83 करोड़ रुपये गबन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
रमोल थाने के निरीक्षक सीआर राणा ने बताया कि 1.83 करोड़ रुपये में से आरोपी एमएन प्रजापति ने 94.14 लाख रुपये की राशि वापस कर दी गई है, जबकि शेष 89.02 करोड़ रुपये उसने अबतक वापस नहीं किए हैं, जिसके कारण उसे पिछले महीने निलंबित कर दिया गया था।
राणा ने बताया, “सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी केडी परमार की शिकायत पर रविवार को प्रजापति के खिलाफ लोक सेवकों द्वारा आपराधिक विश्वासघात से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धारा 309 के तहत मामला दर्ज किया गया था। अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई है।”