प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)। मोहम्मद ताहिर की पालतू बिल्ली के लापता होने के बाद उनका परिवार परेशान है। करीब एक हफ्ते पहले लुसी के लापता होने के दिन से ही परिवार के कुछ सदस्य लगातार रो रहे हैं और कुछ ने खाना बंद कर दिया है। परिवार ने अब अपनी लुसी को वापस लाने वाले को 10,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है। परिवार ने सिविल लाइंस इलाके में दीवारों, बिजली के खंभों और बाजारों पर पोस्टर भी लगाए हैं, जहां वे रहते हैं। मोहम्मद ताहिरने कहा, डेढ़ साल पहले हम लुसी को अपने घर लाए थे। वह हमारे बच्चे की तरह थी और हमारे साथ ही खाना-सोना करती थी। अब उसके लापता होने के बाद परिवार का हर सदस्य परेशान है। उन्होंने आगे कहा कि वे अब उसका पता लगाने के लिए पालतू जानवरों की तस्वीरों वाले पोस्टरों पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा, हमने एक इनाम की पेशकश की है ताकि अगर किसी ने उसे चुरा लिया है, तो वह उसे वापस कर सकता है और पैसे ले सकता है।
Related Posts
टायर फटने से टैक्टर-ट्रॉली पलटी, चालक की मौत
- admin
- April 19, 2022
- 0
प्रेमी के साथ गई बेटी, पिता ने की आत्महत्या
- admin
- July 17, 2021
- 0