कोरोना महामारी का असर इसबार ऑनलाइन कक्षा पर काफी हो रहा है। राजधानी पटना के ज्यादातर स्कूल के ऑनलाइन कक्षा में हर दिन छात्रों की संख्या कम होती जा रही है। जहां एक सप्ताह पहले तक 80 फीसदी उपस्थिति होती थी। वहीं इसमें 30 फीसदी उपस्थिति कम हो गयी है।
ज्यादातर स्कूलों में शिक्षक, स्कूल स्टॉफ और विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव हो गये है। इन हालातों को देखते हुए कई स्कूल मई के पहले सप्ताह से ही गर्मी छुट्टी करने का निर्णय ले रहा है। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के प्राचार्य फादर किस्ट्रू ने बताया कि वर्तमान हालात को देखते हुए इस बार गर्मी छुट्टी पहले होगा। इसका निर्णय दो से तीन दिन के अंदर लिया जायेगा और इसकी जानकारी अभिभावकों को मेल से दी जायेगी। उन्होंने बताया कि स्कूल के कई शिक्षक बीमार है। विद्यार्थी भी कोरोना पॉजिटिव हो गये है। इसको देखते हुए गर्मी छुट्टी पहले की जायेगी। वहीं डान बास्को एकेडमी की प्राचार्य मेरी अल्फांसो ने बताया कि 10 मई से पहले स्कूल में गर्मी छुट्टी कर दी जायेगी। इस सप्ताह इसका निर्णय ले लिया जायेगा।
कई स्कूल में अभिभावकों ने आवेदन देकर गर्मी छुट्टी करने का आग्रह किया है। चुकी कई बच्चे कोरोना पॉजिटिव होने से वो ऑनलाइन कक्षा नहीं कर पा रहे हैं। माउंट कार्मेल हाई स्कूल की प्राचार्य सिस्टर सेरेना ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल का ऑनलाइन पढ़ाई पर असर हो रहा है। इस कारण इस बार गर्मी छुट्टी थोड़ा पहले करेंगे। ज्ञात हो कि ज्यादातर स्कूलों में गर्मी छुट्टी 15 मई से शुरू हो जाता है।
कोरोना महामारी
’ नौंवी से 12वीं तक की कक्षाएं अधिक बाधित
’ कोरोना संक्रमण के बावजूद शिक्षक ले रहे कक्षाएं