Bihar Board Matric result 2020: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी होने के बाद अब बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 ( BSEB Bihar Board 10th Result or BSEB Bihar Board Matric result 2020 ) का इंतजार है। अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 10वीं की परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन को 14 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है। इससे पहले 31 मार्च तक कोरोना वायरस महामारी के कारण मूल्यांकन स्थगित कर दिया गया था। अब देशभर में केंद्र सरकार के लॉकडाउन के कारण मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन 14 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। इससे रिजल्ट में देरी हो रही है। बिहार बोर्ड की 75 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। ऐसे में अगर बिहार बोर्ड के मैट्रिक के मूल्यांकन का काम 14 अप्रैल तक भी शुरू होता है तो 28, 29 अप्रैल तक ही बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे जारी हो सकते हैं।
बिहार बोर्ड के प्रवक्ता राजीव द्विवेदी पहले ही कह चुके हैं कि मैट्रिक की कॉपियों का अभी मूल्यांकन पूरा नही हुआ है। मूल्यांकन का काम समाप्त होने के बाद टॉपर्स की कॉपियों और टॉपर्स का भौतिक सत्यापन होगा। उसके बाद परीक्षा के परिणाम निकाले जाएंगे। कुल मिलाकर मानें तो कॉपी चेक और रिजल्ट घोषित होने में 10 से 15 दिन का समय लगेगा। आपको पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में ही जारी कर दिए गए थे। 21 मार्च से बिहार बोर्ड मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन का काम बंद है।
जानें कैसा रहा था पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
2019 में 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। बिहार बोर्ड मैट्रिक 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। यानी पिछले साल रिजल्ट काफी बेहतर रहा था। 2019 में करीब 12 प्रतिशत स्डूटेंस ज्यादा पास हुए थे। सिमुलतला के सावन राज भारती ने बिहार बोर्ड 10वीं में टॉप किया था। पहले 5 रैंक पाने वाले 8 स्टूडेंट्स सिमुलतला के थे। टॉप 10 स्टूडेंट्स में दो को छोड़कर शेष सभी विद्यार्थी सिमुलतला के थे।
रिजल्ट आने पर स्टूडेंट्स onlinebseb.in व biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट www.livehindustan.com पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। जैसे ही बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी होंगे, लाइव हिन्दुस्तान फौरन आपके मोबाइल पर मैट्रिक रिजल्ट का अलर्ट भेजेगा। लेकिन इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।