जेवर पहनकर निकलने पर युवकों ने पुलिस बन डराया और फिर ऐसे ले उड़े ज्वैलेरी

जेवर पहनकर निकलने पर युवकों ने पुलिस बन डराया और फिर ऐसे ले उड़े ज्वैलेरी

लखनऊ के अलीगंज इलाके में टप्पेबाजों ने खुद को पुलिसकर्मी बता एक बुजुर्ग महिला के जेवर हड़प लिए। टप्पेबाजों ने जेवर पहन कर निकलने पर जुर्माना लगने का डर दिखाकर जेवर उतरवाए थे। तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसी फुटेज खंगाल रही है। पता नही हैं कि जेवर पहन कर घर से निकलने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना है। जेवर उतारकर रख लीजिए नहीं तो जुर्माना देना पड़ेगा। बातों में आकर रामकुमारी ने सोने की चेन, लॉकेट और कान के कुंडल उतार दिए। इसी बीच एक ने कागज की पुड़िया में रखने को कहा।

बातों ही बातों में टप्पेबाजों ने पुड़िया बदल कर दूसरी थमा दी अब कागज की पुड़िया घर पहुंचकर ही खोलने को कहा। घर पहुंचकर राजकुमारी ने पुड़िया खोली तो उसमें जेवर के बजाए पत्थर के टुकड़े देख उसके होश उड़ गए। इंस्पेक्टर अलीगंज के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। अलीगंज सेक्टर क्यू निवासी रामकुमारी रस्तोगी (62) रविवार सुबह करीब 11 बजे घर से केशवनगर में हो रहे सतसंग में शामिल होने जा रहीं थी। वह केशवनगर मोड़ के पास पहुंची ही थी कि तभी दो युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बता चेकिंग के नाम पर रोक लिया। अर्दब में लेते हुए टप्पेबाजों ने कहा कि शहर में लूटपाट की घटनाएं बढ़ गई हैं। फिर भी आप जेवर पहन कर बाहर निकली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *