ट्विटर अकाउंट पर पत्नी बोली उम्मीद करूंगी, डेविड वॉर्नर ने पिच पर हथौड़े के साथ की मेहनत

ट्विटर अकाउंट पर पत्नी बोली उम्मीद करूंगी, डेविड वॉर्नर ने पिच पर हथौड़े के साथ की मेहनत

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच के दौरान भी पिच पर कई सवाल उठे। अंतिम दिन मैच में काफी रोमांच देखने को मिला मगर नतीजा नहीं निकल पाया। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पिच पर हथौड़े के साथ मेहनतक करते दिखे। पिछले दिन कप्तान पैट कमिंस का ऐसा वीडियो सामने आया था और अब पीसीबी ने डेविड वॉर्नर का यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वॉर्नर की पत्नी ने इस वीडियो पर फनी अंदाज में रिएक्ट किया है। इस तरह पाकिस्तान की टीम के सामने जीत के लिए 506 रन का लक्ष्य रखा गया। पाकिस्तान की टीम इस लक्ष्य के करीब पहुंची, लेकिन इस टेस्ट मैच के पांचवें दिन के आखिरी सत्र में टीम ने इंटेंट नहीं दिखाया।

बाबर आजम के 196 रन पर आउट होने के बाद टीम को झटके पर झटके लगे। हालांकि, पाकिस्तान की टीम मैच बचाने में कामयाब रही। पाकिस्तान की टीम ने 506 रन के जवाब में 171.4 ओवर 7 विकेट खोकर 443 रन बनाए। इस तरह मुकाबले का नतीजा ड्रॉ रहा। बात मुकाबले की करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी और पहली पारी में कंगारू टीम ने 9 विकेट खोकर 556 रन पर पारी घोषित की थी। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 148 रन बना सकी थी। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को 408 रन की बढ़त मिली थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इतनी बड़ी बढ़त हासिल करने के बाद भी फॉलोऑन नहीं दिया था और दूसरी पारी में 97/2 पर पारी की घोषणा कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *