टूटा 20 साल पुराना रिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास
दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में एक नया इतिहास रच दिया है। अफ्रीकी महिलाओं ने सोमवार को माउंट मॉन्गानुई में खेले गए टूर्नामेंट के मुकाबले में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को 4 गेंद शेष रहते तीन विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 20 साल बाद यह पहली जीत है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 235 रन का स्कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका इस लक्ष्य को सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका की आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में यह लगातार तीसरी जीत है जबकि इंग्लैंड को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड से मिले 236 रनों के लक्ष्य को दक्षिण
अफ्रीका ने चार गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। टीम के लिए लॉरा वुलफ़ार्ट ने 77 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 101 गेंदों पर 8 चौके जड़े। उनके अलावा कप्तान सुने लूस ने 36 और मरीज़ान काप ने 32 रनों की उपयोगी पारी खेली। तेज़मिन ब्रिट्स ने भी 23 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए आन्या श्रबसोल ने अपने खाते में दो विकेट डाले। दक्षिण अफ्रीका ने मरीजान काप की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को 9 विकेट पर 235 रन पर रोक दिया। इंग्लैंड के लिए टैमी बोमॉन्ट ने सर्वाधिक 62 और एमी जोंस ने 53 रनों का योगदान दिया। काप ने 10 ओवर में 45 रन देकर सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए। काप के करियर की यह बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। उनके अलावा शबनिम इस्माइल और क्लोई ट्राइऑन ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। मरीजान काप को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।