शमशान घाट में युवक की हत्या
लखनऊ पीजीआई स्थित शमशान घाट में शनिवार देर रात युवक की हत्या कर दी गई। हत्यारोपियों ने ईंट से ताबड़तोड़ कई वार कर वारदात की थी। पहचान छिपाने के लिए युवक के चेहरे पर भी कई वार किए गए थे। इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह के मुताबिक दाह संस्कार कराने वाला चंदन सुबह शमशान घाट पहुंचा था। जहां उसने 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा देखा। शव मिलने के स्थान पर काफी खून फैला हुआ था। चंदन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद इंस्पेक्टर टीम के साथ पहुंचे थे।