पाकिस्तान को आखिरी ओवर में मिली हार
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम आखिरी ओवरों में 10 रन नहीं बना सकी और टीम को न्यूजीलैंड में जारी आईसीसी महिला विश्व कप (ICC Women’s World Cup 2022) में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट में हार यह लगातार तीसरी हार है। टीम को इससे पहले, भारत और ऑस्ट्रेलिया से भी हार का सामना करना पड़ा था। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 223 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम एक गेंद शेष रहते 217 रन पर सिमट गई।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान सुन लुस ने 62 और ओपनर वोलवार्ट ने 75 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तान की ओर से ओमाना सुहैल ने 65 और निदा डार ने 55 जबकि नाहिदा खान ने 40 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए अंतिम छह गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी और उसके दो विकेट शेष थे। शबनिम इस्माइल के इस ओवर में टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और आलआउट भी हो गई। इस्माइल ने तीसरी गेंद पर डायना बेग को और पांचवीं गेंद पर अगले बल्लेबाज को आउट करके टीम की जीत तय कर दी।