3 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज भी धराया

3 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज भी धराया

उत्पाद विभाग :- मुजफ्फरपुर में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। यह शराब गोपालगंज व पूर्वी चंपारण के पिपराकोठी से स्कॉर्पियो में लादकर लाई गई थी। इस दौरान एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किया गया धंधेबाज मोतिहारी के पिपराकोठी का ही रहने वाला है। सदर थाना के खबड़ा कृषणा

नगर में नाकेबंदी कर उत्पाद विभाग स्पेशल इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। गिरफ्तार किए गए धंधेबाज से आबकारी थाने पर गहनता से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान मोतिहारी और मुजफ्फरपुर के सात धंधेबाज के भी नाम बताए हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम जुटी है। स्पेशल इंस्पेक्टर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खबड़ा कृष्णा नगर की

नाकेबंदी की गई। इसके दौरान देर रात एक स्कॉर्पियो तेजी से एनएच-28 की ओर से आ रही थी। पहले से टीम को इसकी जानकारी थी। नंबर के आधार पर उसे रोका गया। स्कॉपियो रोकते ही चालक सह धंधेबाज पिपराकोठी निवासी मो. साबिर उतरकर भागने का प्रयास किया। लेकिन, उसे पकड़ लिया गया। होली को लेकर उत्पाद विभाग विशेष चौकस है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के धंधेबाज के पास से साबिर शराब की खेप लेकर आया था। 180 एमएल का एक पैक उत्तर प्रदेश में 180 से दो सौ में मिलता है। जिसका बिहार आने के बाद 300 से 375

रुपये होता है। यही पैक शराब के शौकिनों तक पहुंचते ही इसका दाम पांच सौ के पार हो जाता है। जब्त शराब तीन लाख से अधिक की बतायाी गई है। गिरफ्तार मो. साबिर ने उत्पाद विभाग को बताया कि वे गोपालगंज से शराब की खेप लेकर चला था। पिपराकोठी में डिलीवरी दी। इसके बाद मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में तीन जगहों पर डिलीवरी दी। फिर खबडा के तिवारी टोला खेप लेकर जा रहा था। जहां एक धंधेबाज को देना था। फिलहाल तिवारी टोला वाला धंधेबाज भी मो. साबिर की गिरफ्तारी के बाद से फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *