हरमनप्रीत कौर बोलीं- खुद से बहुत ज्यादा उम्मीद है
टीम इंडिया को अपना पहला मैच 6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 4 मार्च को होगा, वर्ल्ड कप शुरू होने से कुछ दिन पहले तक टीम की सीनियर बैटर हरमनप्रीत कौर आलोचकों के निशाने पर थीं, लेकिन टूर्नामेंट से ठीक पहले उन्होंने फॉर्म में लौटकर सबके मुंह पर ताला लगा दिया है। भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उन्हें खुद से बहुत ज्यादा उम्मीद रहती है और उनके लिए नंबरों का कोई मतलब नहीं है। हरमनप्रीत ने कहा, ‘मुझे खुद से बहुत ज्यादा उम्मीद रहती है, मुझे पता है कि टीम में मेरी क्या अहमियत है। मैं हमेशा अच्छा ही करना चाहती हूं लेकिन कई बार चीजें आपके पक्ष
में नहीं होती हैं। पिछली दो पारियां जो मैंने खेलीं, उनसे मुझे कॉन्फिडेंस मिला है। जब चीजें आपके फेवर में नहीं होती हैं, तो लोग आपके बारे में बात करने लगते हैं। लेकिन बात यह है कि जो लोग मेरे करीबी हैं, वे मुझे कॉन्फिडेंस देते रहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं उनकी शुक्रगुजार हूं। जब चीजें मुश्किल होती हैं, तो पॉजिटिव बातचीत और माइंडसेट का बहुत अहम रोल होता है। मैं अपनी लय में लौट रही हूं, उम्मीद करती हूं कि मैं इसे कायम रख सकूं।’ पिछले कुछ सालों में हरमनप्रीत की फॉर्म को लेकर काफी बातें हुई हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वॉर्म-अप मैच में सेंचुरी लगाकर और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में हाफसेंचुरी जड़कर हरमनप्रीत ने आलोचकों को करारा जवाब दिया।