जानें अखिलेश यादव के किस काम पर बोले योगी आदित्यनाथ, खुशी हुई

जानें अखिलेश यादव के किस काम पर बोले योगी आदित्यनाथ, खुशी हुई

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से एक टीवी इंटरव्यू में अखिलेश यादव के गदा उठाने  पर कहा, ”यह परिवर्तन है। अच्छा है, यह होना चाहिए। मुझे प्रसन्नता है। आप देखना कितना परिवर्तन हुआ है, 1990 में रामभक्तों पर गोलियां चली थीं। अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता इस तरह की बात कहते थे। 2005-06 में कहते थे कि राम और कृष्ण तो हुए ही नहीं। जब हमने दीपोत्सव की शुरुआत की अयोध्या में तब भी इन्होंने सवाल उठाए थे। जब प्रधानमंत्री जी ने अयोध्या में राममंदिर की आधारशिला रखी, पूरे देश में एक माहौल बना तो इनके स्वर बदले और कहना शुरू किया कि राम सबके हैं। पहले राम पर विश्वास नहीं था, अब जब राम के वास्तविक ताकत का एहसास हुआ तो राम सबके हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनावी रैलियों में हनुमान जी का गदा उठाने को लेकर तंज कसा है। सीएम योगी ने इसे परिवर्तन बताते हुए कहा कि जिन्हें भगवान राम पर भरोसा नहीं था, वह अब हर मंच पर हनुमान जी की गदा लहराते हैं। उन्होंने कहा कि 2024 में अयोध्या में कार सेवा की लाइन में खड़े होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *