उसकी टांगों में स्प्रिंग है’, इस भारतीय गेंदबाज से सबसे ज्यादा इम्प्रेस हुए सचिन तेंदुलकर, जानिए कौन है वो टीम इंडिया का चमकता सितारा

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जब बोलते हैं, तो हर कोई उसे खूब ध्यान से सुनता है। सचिन जब किसी क्रिकेटर की तारीफ करते हैं तो अक्सर उस खिलाड़ी के लिए वह सबसे यादगार पल बन जाता है। तेंदुलकर की युवा प्रतिभाओं पर गहरी नजर रहती है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर युवा क्रिकेटरों- पृथ्वी शॉ से लेकर सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन तक की खूब तारीफ कर चुके हैं और उन क्रिकेटरों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। सचिन ने अब भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भी जमकर तारीफ की है। महान बल्लेबाज ने 27 वर्षीय तेज गेदबाज की ऊर्जा और बॉडी लैंग्वेज की खूब सराहना की। उन्होंने साथ ही सिराज की अपार सफलता के पीछे दो कारण भी बताए हैं।सचिन ने आगे कहा, ‘सिराज प्रॉपर फास्ट बॉलर हैं। उनकी बॉडी लैंग्वेज काफी शानदार है। वह हमेशा सकारात्मक बने रहते हैं। यही चीजें एक गेंदबाज में मुझे अच्छी लगती हैं। इतना ही नहीं सिराज एक तेजी सीखने वाले खिलाड़ी भी हैं। जब वह पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले थे और उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट मे डेब्यू किया था तो उन्हें देखकर यह लगा ही नहीं था कि वह पहली बार टेस्ट मैच खेल रहे हैं। लेकिन उन्होंने पहले मैच से ही परिपक्वता दिखाई। उन्होंने बहुत खूबसूरती से अपना स्पैल डाला और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।’

मोहम्मद सिराज का इंटरनेशनल करियर

सिराज ने 2017 में टी20 मैच से भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने इसके बाद 2019 में वनडे डेब्यू और फिर 2020 में टेस्ट में डेब्यू किया। सिराज ने भारत के लिए अबतक 10 टेस्ट मैचों में 33 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने साथ ही 4 टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 विकेट झटके हैं। भारतीय तेज गेंदबाज ने अबतक केवल एक ही वनडे खेला है, जिसमें उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *