वृष, कन्या, धनु वालों के लिए जोखिम भरा समय, शत्रुओं से रहें सावधान, पीली वस्तु का करें दान, पढ़ें आज का राशिफल

चंद्रमा मेष राशि में हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य, मंगल और केतु वृश्चिक राशि में हैं। बुध धनु राशि में हैं। शुक्र और शनि मकर राशि में हैं। गुरु कुंभ राशि में प्रवेश किए हैं और गोचर में चल रहे हैं।

राशिफल-

मेष-उर्जा का स्‍तर बढ़ा रहेगा। आत्‍मबल भी साथ देगा लेकिन परिस्थितियां बहुत अनुकूल नहीं हैं। आपका पंचमेश, लग्‍नेश दोनों ही अष्‍टम भाव में बैठे हैं। बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं प्रदान कर रहे हैं आपको। सारी चीजें मध्‍यम हैं लेकिन लाभ बना रहेगा। कोई रिस्‍क न लीजिएगा। शारीरिक, मानसिक, संतान या प्रेम से सम्‍बन्धित कोई रिस्‍क न लीजिएगा। सूर्यदेव को जल देते रहें। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-मन परेशान रहेगा। ज्‍यादा और नकारात्‍मक सोच के शिकार हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य गड़बड़ है। प्रेम और संतान का साथ होगा। व्‍यापार पहले से काफी बेहतर है। पीली वस्‍तु का दान करते रहें।

मिथुन-आय में आशातीत सफलता मिलेगी। मन भी संकुल रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी बेहतर है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कर्क-व्‍यापार में वृद्ध‍ि हो रही है। कोर्ट-कचहरी में विजय होगी। राजनीतिक लाभ होगा। आपका भी स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य में भी सुधार होगा। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। भावनाओं में न बहें। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी हैं। जोखिम से उबर चुके हैं। यात्रा में लाभ हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है और प्रेम-व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-जोखिम भरा समय है। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। कोई चांस न लीजिएगा। नुकसान हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति ठीक है। नयापन की तरफ चल रहे हैं। व्‍यापार भी ठीक चल रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। पति-पत्‍नी का विवाद सुलझेगा। प्रेम-प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नयापन दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-शत्रु उपद्रव की आशंका है लेकिन शत्रु शमन भी हो जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम बना रहेगा। प्रेम का साथ होगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से रुक-रुककर चलते रहेंगे। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनु-क्रोध पर काबू रखें। संतान, प्रेम का साथ होगा लेकिन भावुकता में कुछ गड़बड़ हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी सही है। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लीजिएगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार का साथ है लेकिन कलह न करें, खासकर गृहकलह। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आपके द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। व्‍यवसायिक सफलता का समय है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार पूरा-पूरा साथ देगा। थोड़ा सा संघर्ष करना पड़ सकता है। मां काली की अराधना करते रहें।

मीन-प्रेम का साथ होगा। धनदायक समय है। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। निवेश से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत बढ़िया है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *