कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) आज दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 का परिणाम जारी करेगा। पहले यह रिजल्ट 31 अक्टूबर को जारी होने वाला था लेकिन आयोग ने इसे स्थगित कर नई तिथि 15 दिसंबर तय कर दी थी। आज परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ssc.nic.in पर चेक कर सकेंगे।
SSC Constable in Delhi Police Result 2020: यूं कर सकेंगे चेक
– एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
– SSC Constable in Delhi Police Result 2020 लिंक पर क्लिक करें।
– अपनी लॉग इन डिटेल्स डालें और सब्मिट करें।
– रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें।
एसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस जारी कर कहा था, ‘अपरिहार्य कारणों से 31 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस पुरुष महिला सिपाही भर्ती परीक्षा 2020 का परिणाम टाला गया गया है, अब यह 15 दिसंबर 2021 को घोषित होगा।’
आपको बता दें कि एसएससी की ओर से सितंबर 2020 में दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के 5846 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी। इनमें पुरुष कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव के लिए कुल 3902 और महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 1934 पदों पर रिक्तियां शामिल हैं। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच किया गया था। परीक्षा के लिए 28,77,35 आवेदन मिले थे।