21 साल की मॉडल-एक्ट्रेस हरनाज़ संधू ने 79 देशों की प्रतिभागियों को हराकर मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहना है। उनसे पहले वर्ष 2000 में लारा दत्ता (Lara Dutta) ने भारत के लिए यह ताज जीता था। इस बार पराग्वे की नादिया फरेरा पहली रनर-अप थी और दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने को हराकर हरनाज़ ने यह ताज पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता इस्राइल के इलियट में आयोजित की जा रही थी।सोशल मीडिया पर हरनाज़ को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। प्रियंका चौपड़ा से लेकर सुष्मिता सेन तक सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। पंजाबी कुड़ी हरनाज़ कौन संधू ने प्रतियोगिता जीतने के बाद अपने पंजाबी स्टाइल में हाथ उठाकर चक दे फट्टे कहा। उनके चेहरे, उनकी देह भाषा, बता रही थी कि वे ताज पहन कर न केवल खुश हैं, बल्कि पूरे पंजाब और भारत के लिए यह गौरव का पल है।यह वह समय है, जब हम सब कोविड-19 महामारी के चलते गहन आर्थिक, मानसिक दबाव से जूझ रहे हैं। यकीनन हरनाज़ को यहां तक पहुंचने में अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ी। इस कामयाबी का श्रेय वे अपने दाेस्तों, चाहने वालों, प्रशंसकों की दुआ और परिवार के सपोर्ट को देती हैं। और मानती हैं कि सकारात्मक सोच के साथ किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है।लोग जानना चाहते हैं कि आखिर कौन है 21 साल की वह लड़की जिसने 21 साल बाद वर्ष 2021 में भारत के लिए ब्रह्माण्ड सुंदरी का ताज पहना।
Related Posts
Lockdown के बीच शख्स ने गाजे-बाजे के बिना मंदिर में की शादी
- admin
- April 11, 2020
- 0
विंटर सीजन में घर पर बनाएं टेस्टी हॉट चॉकलेट कॉफी
- admin
- December 5, 2021
- 0