कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन कंपनी शाओमी 2022 की पहली तिमाही में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ वैश्विक बाजारों के लिए Redmi Note 11 सीरीज लॉन्च करेगी। चीनी तकनीकी दिग्गज ने अक्टूबर में Redmi Note 11 5G सीरीज को Redmi Note 11 5G, Redmi Note 11 Pro 5G और Redmi Note 11 Pro+ 5G को चीन में लॉन्च किया था। ब्रांड ने कुछ दिन पहले ही चीन में Redmi Note 11 4G मॉडल भी लॉन्च किया है। सभी चार मौजूदा Redmi Note 11 सीरीज डिवाइस मीडियाटेक प्रोसेसर पर काम करते हैं। अब, दपिक्सेल के एक नए लीक से पता चलता है कि अपकमिंग Redmi Note 11 4G ग्लोबल वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस होगा। आइए एक नजर डालते हैं डिटेल्स परइतनी है Redmi Note 11 4G की शुरुआती कीमत
दपिक्सेल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अपकमिंग Redmi Note 11 4G ग्लोबल वेरिएंट बेस 4GB+64GB वेरिएंट के लिए लगभग 199 डॉलर (लगभग 15,068 रुपये) में रिटेल होगा। Redmi Note 11 4G ग्लोबल वेरिएंट को अन्य मेमोरी स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन जैसे 6GB+128GB और 8GB+128GB में लॉन्च करने के लिए कहा गया है। हालांकि, रिपोर्ट में अन्य वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।Realme 9i से सस्ता होगा नोट सीरीज का नया डिवाइस
दपिक्सेल की रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि अपकमिंग Redmi Note सीरीज़ का डिवाइस अपकमिंग Realme 9i की तुलना में सस्ता होगा। बता दें कि, अपकमिंग Realme 9i को भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस होने की बात कही गई है। Realme 9i में 50MP ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप और 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ दिया जा सकता है।