फर्स्ट ओपिनियन:11 हजार से कम कीमत के टेक्नो कैमॉन 16 में है 64MP कैमरा, इसी कीमत के रेडमी 9 प्राइम-रियलमी 5i से काफी बड़ा है इसका डिस्प्ले

टेक्नो ने हाल ही में भारतीय बाजार में सस्ता स्मार्टफोन कैमॉन 16 लॉन्च किया। इसकी कीमत को देखते हुए कहा जा सकता है कि कंपनी ने ऐसे लोगों को टार्गेट करना चाहा है, जो कम बजट में बड़ा डिस्प्ले और बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। कंपनी ने इसका सिर्फ सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया है, जो दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

फोन अपने डिस्प्ले की वजह से सुर्खियों में है। इसमें काफी बड़ा डिस्प्ले दिया है, जो इस कीमत के कुछ ही फोन में देखने को मिलेगा। इसके अलावा फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, जिन्हें यूनिक डिजाइन के कैमरा सेटअप में फिट है। तो चलिए इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं टेक्नो के इस फोन में क्या नया है, कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं और बाजार में इसका मुकाबला किससे होगा।

टेक्नो कैमॉन 16: कितनी है कीमत?

  • कंपनी ने फोन का सिर्फ एक ही वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगा।
  • इसकी कीमत 10999 रुपए है और यह क्लाउड व्हाइट और प्यूरिस्ट ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।
  • फ्लिपकार्ट इस पर 10200 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी।
  • फ्लिपकार्ट पर कोटक (क्रेडिट/डेबिट) और HSBC(क्रेडिट कार्ड) बैंक कार्ड से फोन खरीदने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
  • कंपनी की तरफ से फोन पर 13 महीने की वारंटी और वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दिया जा रहा है।

टेक्नो कैमॉन 16: फोन का बेस्ट पार्ट क्या है?

पहला: 6.8 इंच का डिस्प्ले

  • मूवी देखने या गेमिंग के शौकीन हैं तो इन दोनों ही कामों का मजा दोगुना कर देगा फोन में मिलने वाला 6.8 इंच का एचडी प्लस टीएफटी डिस्प्ले।
  • इसमें फ्रंट कैमरा पंच होल कटआउट में फिट है, जो डिस्प्ले के टॉप-लेफ्ट साइड में लगा है, जिसकी बदौलत भी फोन में फुल-व्यू डिस्प्ले मिलता है।
  • डिस्प्ले में 720×1640 पिक्सल रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिल जाता है। इसमें 20.5:9 डिस्प्ले रेशो और 480 nits स्क्रीन ब्राइटनेस मिल जाती है।
  • फोन का डायमेंशन 77.2×170.9×9.2 एमएम है और यह सिर्फ 207 ग्राम वजनी है।
  • बड़ा होने के बावजूद फोन में अच्छी ग्रिप मिलती है। एक हाथ से यूज करने के लिए इसमें वन-हैंड मोड भी है।

दूसरा: फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बड़ी बैटरी

  • फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है। इसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है। हालांकि, 18 वॉट का चार्जर आपको अलग से खरीदना पड़ेगा क्योंकि बॉक्स में 10 वॉट का चार्जर मिलता है।
  • कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर इसमें 29 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। फुल चार्ज कर 34 घंटे कॉलिंग या 16 घंटे वेब ब्राउजिंग या 22 घंटे वीडियो प्लेबैक या 15 घंटे गेम प्ले या लगातार 180 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं। फास्ट चार्जर से बैटरी 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

तीसरा: 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप

  • फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शॉट लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कंट्रोल लेंस और एक एआई लेंस है।
  • रियर कैमरे से साथ पांच रियर फ्लैश भी मिलते हैं। इसमें 10x हाइब्रिड जूम का सपोर्ट मिल जाता है। मैक्रो लेंस से ऑब्जेक्ट के 4 सेमी. नजदीक से क्लियर फोटो लिए जा सकते हैं।
  • सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का एआई लेंस (सोनी RBG S5K3P9 सेंसर) है।
  • रियर कैमरे में आई ऑटो फोकस, सुपर नाइट शॉट्स, मैक्रो मोड, एआर मोड, एआई बॉडी शेपिंग, एआई फेस ब्यूटी, एआई एचडीआर, एआई ऑटो सीन डिटेक्शन, डॉक्यूमेंट स्कैनर, स्लो मोशन वीडियो, प्रोफेशनल पोर्ट्रेट मोड्स, प्रोफेशनल वीडियो मोड, 2K QHD रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
  • फ्रंट कैमरे में आई ऑटो फोकस, सुपर नाइट शॉट्स, पोर्ट्रेट मोड, नाइट पोर्ट्रेट्स, एआर मोड, एआई फेस ब्यूटी, एआई एचडीआर, वाइड सेल्फी, प्रोफेशनल वीडियो मोड जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

टेक्नो कैमॉन 16: कौन है इसका क्लोज कॉम्पीटिटर?

  • कीमत के हिसाब से देखा जाएं तो इस प्राइस बैंड में कई सारे स्मार्टफोन पहले से ही मौजूद है। बाजार में इसका मुकाबला रियलमी 5i(4+64GB), रेडमी 9 प्राइम (4+128GB) और इंफिनिक्स नोट 7 (4+64GB) से है। चलिए स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन से समझते हैं, कौन कितना बेहतर है…
कैमॉन 16 रियलमी 5i रेडमी 9 प्राइम इंफिनिक्स नोट 7
डिस्प्ले साइज 6.8 इंच 6.52 इंच 6.53 इंच 6.95 इंच
डिस्प्ले टाइप HD+ HD+ FHD+ HD+
ओएस एंड्रॉयड 10 एंड्रॉयड 9 एंड्रॉयड 10 एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर हीलियो G70 स्नैपड्रैगन 665 हीलियो G80 हीलियो G70
रैम+स्टोरेज 4+64GB 4+64GB/4+128GB 4+64GB/4+128GB 4+64GB
रियर कैमरा 64MP+2MP+2MP+AI लेंस 12MP+8MP+2MP+2MP 13MP+8MP+5MP+2MP 48MP+2MP+2MP+AI लेंस
फ्रंट कैमरा 16MP 8MP 8MP 16MP
बैटरी 5000mAh 5000mAh 5020mAh 5000mAh
कीमत 4+64GB: 10,999 रु. 4+64GB: 10,999 रु.

4+128GB: 11,999 रु.

4+64GB: 9999 रु.

4+128GB: 10,999 रु.

4+64GB: 10,999 रु.
  • स्पेसिफिकेशन टेबल कम्पेरिजन टेबल में देखा जा सकता है डिस्प्ले के मामले में टेक्नो कैमॉन 16, इंफिनिक्स नोट 7 को छोड़कर बाकी सभी प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं।
  • कैमरा सेटअप के मामले में तो कैमॉन 16 अपना चारों प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल का एआई क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
  • सेल्फी कैमरे में मामले में भी कैमॉन 16 अपने कॉम्पीटिटर रियलमी 5i और रेडमी 9 प्राइम से आगे है, हालांकि, इंफिनिक्स नोट 7 में भी कैमॉन 16 जितना ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • चारों स्मार्टफोन में लगभग एक समान 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है। हालांकि रेडमी 9 प्राइम 5020 एमएएच बैटरी के साथ थोड़ा आगे जरूर है।
  • ऐसे में कहा जा सकता है कि 11 हजार रुपए से कम बजट में बड़ा कैमरा और बडा डिस्प्ले आपकी प्राथमिकता है, तो टेक्नो कैमॉन 16 एक अच्छा विकल्प नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *