शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद पहली बार पेटीएम के तिमाही नतीजे जारी हुए हैं। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने बताया है कि सितंबर तिमाही के दौरान राजस्व में सालाना आधार पर 64 फीसदी की वृद्धि हुई है।
पेटीएम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भुगतान और वित्तीय सेवाओं से राजस्व 69 फीसदी बढ़कर 842.6 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, कॉमर्शियल और क्लाउड सेवाओं का राजस्व 47 फीसदी बढ़कर 243.8 करोड़ रुपए हो गया।
हालांकि, इस दौरान शुद्ध घाटे में भी बढ़ोतरी हुई है। सितंबर तिमाही में पेटीएम को 474 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 437 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
शेयर बाजार में लिस्टिंग: पेटीएम की भारतीय शेयर बाजार में 18 नवंबर को लिस्टिंग हुई है। लिस्टिंग के बाद पेटीएम के उन निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है, जिन्हें आईपीओ अलॉट हुआ था। इश्यू प्राइस से अब भी पेटीएम निगेटिव में चल रहा है। पेटीएम का शेयर भाव 1781.15 रुपए पर है। बता दें कि इश्यू प्राइस 2150 रुपए पर है। पेटीएम के एक लॉट में 6 शेयर थे। बता दें कि पेटीएम ने आईपीओ के जरिए 18,300 करोड़ रुपए जुटाए हैं।