राजस्थान 31000 शिक्षक भर्ती में सेलेक्शन के लिए इतनी रह सकती है कटऑफ

रीट रिजल्ट घोषित होने के बाद अब 31000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है। इस बीच रीट क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के बीच सेलेक्शन के लिए बनने वाली फाइनल कटऑफ को लेकर चर्चा जोरों पर है। अभ्यर्थी अंदाजा लगा रहे हैं कि 31000 शिक्षकों की भर्ती में चयन के लिए कितनी कटऑफ जाएगी। रीट परीक्षा की तैयारी करने वाले अनुभवरी कोचिंग एक्सपर्ट्स के मुताबिक रीट लेवल 1 और 2 की कटऑफ 126 से 136 तक जाने की उम्मीद है। यानी इस दायरे में या उससे अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थियों का सेलेक्शन 31000 शिक्षक भर्ती में हो सकता है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 7-10 अंक नीचे मानी जा सकती है।

अब जल्द ही शिक्षक भर्ती का फॉर्म जारी होगा। थर्ड ग्रेड अध्यापक भर्ती की विज्ञप्ति जारी होगी। इन पदों का पूरा वर्गीकरण होगा। अभ्यर्थियों को फॉर्म भरते समय रीट मार्कशीट समेत अपने डॉक्यूमेंट्स स्कैन कर अपलोड करने होंगे। इसके बाद बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय अभ्यर्थियों की मेरिट जारी करेगा। फाइनल कटऑफ भी जारी होगी। इसी मेरिट के आधार पर 31000 शिक्षकों की भर्ती होगी।

बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पात्र परीक्षार्थियों के एकेडमिक इनडेक्स से 10 फीसदी मार्क्स जोड़ेगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। फाइनल मेरिट में 90:10 का फॉर्मूला लगाया जाएगा। यानी 90 फीसदी मार्क्स रीट से लिए जाएंगे और 10 फीसदी ऐकेडमिक डिग्री से लिए जाएंगे। इसके बाद सरकार नियुक्तियां देगी। राज्य में 31000 शिक्षकों की भर्ती जल्द होगी। स्कूलों में शिक्षकों की कमी है

राजस्थान बोर्ड ने मंगलवार को परीक्षा के 36 दिन के भीतर ही रिजल्ट जारी कर दिया गया।  रीट में 11,04,216 को पात्र घोषित किया गया है। लेवल-1 के लिए 3,03,604 व लेवल-2 के लिए 7,73,612 को शिक्षक पात्रता मिली। दोनों लेवल में 25.35 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अब तृतीण श्रेणी शिक्षकों के 31 हजार पदों पर भर्ती का इंतजार है।

रीट परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर को हुआ था। इसके लिए राज्य के सभी 33 जिलों में कुल 3,993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। दो स्तरों में आयोजित इस परीक्षा के लिये 16.51 लाख उम्मीदवारों ने नामांकन किया था।

श्रेणी-विषय सुधार 13 नवंबर तक
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2021 के अभ्यर्थियों को श्रेणी व विषय संबंधी त्रुटियों को सुधारने के लिए मौका दिया है। 13 नवंबर तक रीट वेबसाइट पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी त्रुटियों को सुधारने के लिए rajeduboard.व rajasthan.edu.in  पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *