आधुनिक तकनीकी से लैस होंगी सेना, रक्षा मंत्रालय ने 7965 करोड़ के प्रोजेक्ट को दी मंजूरी

रक्षा मंत्रालय ने सेनाओं को आधुनिक तकनीकि से लैस करने के लिए मंगलवार को 7,965 करोड़ रुपए के प्रस्तावों को मंजूरी दी है।रक्षा मंत्रालय की ओर से जिन प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी गई है उसमें 12 लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर, शॉर्ट रेंज हुन माउंट, लिंक्स फायर कंट्रोल सिस्टम और डोर्नियर एयरक्राफ्ट का मिड लाइफ अपग्रेड शामिल हैं।

रक्षा मंत्रालय की ओर बताया गया है कि इन सभी का निर्माण और अपग्रेडेशन पूरी तरह से भारत में ही किया जाएगा। मंत्रालय ने मेक इंडिया के तहत इन प्रोजेक्टों को मंजूरी दी है। जिन 12 लाइ यूटिलिटी हेलिकॉप्टर को मंजूरी दी गई है उसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से खरीदा जाएगा।
जबकि नौसेने की क्षमता को बढ़ाने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) से लिंक्स फायर कंट्रोल सिस्टम और समुद्री टोही और तटीय निगरानी की के लिए एचएएल डोर्नियर एयरक्राफ्ट का मिड लाइफ अपग्रेड का काम करेगा, जिससे टोही विमानों की ट्रैकिंग की क्षमता को बढ़ाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *