Delhi Corona Update: राजधानी दिल्ली में कोरोना के 41 ताजा मामले, पॉजिटिविटी दर 0.08 फीसदी

Delhi Corona Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 41 ताजा मामले दर्ज किए गए, हालांकि संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई. गनीमत है कि पिछले कई दिनों से कोविड-19 के कारण किसी की मौत का मामला सामने नहीं आ रहा है. अक्तूबर में अब तक मात्र चार लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है, जबकि पिछले महीने पांच लोग कोविड-19 की चपेट में आकर जान गंवा चुके थे.

पिछले 24 घंटे में 25 ठीक हुए

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 25 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. नए मामलों के साथ शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या 14,39,671 हो गई है, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.08 फीसद पर है. 14,39,671 में से 14.14 लाख मरीज बीमारी से अब तक ठीक हो चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के कारण मृतकों की कुल संख्या राजधानी दिल्ली में 25,091 है.

 

एक्टिव मामलों की संख्या कितनी?

मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक एक दिन पूर्व अधिकारियों ने 34,143 आरटी पीसीआर टेस्ट समेत 50,202 कोरोना के जांच किए. कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 323 है, जबकि एक दिन पहले 307 थी. होम आइसोलेशन में रहकर 98 मरीज इलाज करा रहे हैं, जबकि उससे एक दिन पहले 91 मरीज होम आइसोलेशन में थे.

 

सोमवार को कोविड-19 के ताजा 27 मामले, रविवार को 37 शनिवार को 40 नए मामले दर्ज किए गए थे. कोविड-19 टीकाकरण के मोर्चे पर बात करें तो सरकारी डेटा के मुताबिक दिल्ली में 2.01 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं. करीब 72 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *