बीएसई सेंसेक्स के शुक्रवार को पहली बार 58,000 अंक के ऊपर बंद होने और शेयर बाजारों में जारी रिकार्ड तोड़ तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति पिछले दो दिन के दौरान चार लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।
बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को 277.41 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ अब तक के नये रिकार्ड 58,129.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 58,194.79 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले दो दिन के दौरान 4,06,252.27 करोड़ रुपये बढ़कर 2,54,21,578.88 करोड़ रुपये के अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 514.33 अंक यानी 0.90 प्रतिशद चढ़ा था तथा 31 अगस्त को पहली बार 57,000 अंक के पार पहुंच गया था। सेंसेक्स ने पिछले महीने नौ प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हासिल की। कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष, इक्विटी तकनीकी शोध श्रीकान्त चौहान ने कहा, ”इस सप्ताह भारतीय इक्विटी बाजार में वृद्धि स्वस्थ और व्यापक थी। लगभग सभी प्रमुख सूचकांकों में वृद्धि के साथ बाजार में समग्र बढ़त व्यापक आधारित थी।”
शुक्रवार को सेंसेक्स के शेयरों में 4.12 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में रिलांयस इंडस्ट्रीज का शेयर रहा। इसके अलावा, टाइटन, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और मारुती के शेयर भी प्रमुख रूप से लाभ में रहें। वही एचयूएल, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट रही। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप (मझोली एवं छोटी कंपनियां) के सूचकांक 0.41 प्रतिशत तक मजबूत हुए।