”KBC ‘ में इन सवालों के जवाब देकर करोड़पति बने थे ये विनर्स, क्या आपको पता हैं आंसर्स?

अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 13वें सीजन का सफर शुरू हो गया ।  शो का पहला एपिसोड 23 अगस्त को टेलीकास्ट हुआ । आज शो में कई प्रतिभागी हॉट सीट पर बैठकर बिग के सवालों के जवाब देंगे। हालांकि इस अपकमिंग एपिसोड के प्रसारित होने से पहले, हम आपको इस शो में बिग बी द्वारा पूछे गए उन सवालों के बारें में बताएंगे, जिनका जवाब देना उनके लिए बहुत कठिन था, लेकिन हो सकता है आपके लिए वो आसान हो.. तो देर किस बात की चलिए जानें।

अलग-अलग जगहों से आए प्रतिभागी बने करोड़पति

आपकी जानकारी के लिए बात दें कि ‘केबीसी 11’ का ऐसा रिकार्ड रहा है, जिसने एक नहीं बल्कि चार-चार करोड़पति दिये थे। ये सभी प्रतिभागी देश के अलग-अलग जगहों से आए थे।  ‘केबीसी 11’ में बिहार के हुलासगंज प्रखंड ढोंगरा गांव के निवासी सनोज राज इस शो के पहले करोड़पति थे। दूसरी करोड़पति महाराष्ट्र के अमरावती की रहने वाली हैं बबीता ताड़े, तीसरे नबंर पर, पश्चिम बंगाल के आद्रा के रहने वाले गौतम झा। इसके बाद आखिरी और चौथे करोड़पति झारखंड के रहने वाले अजीत कुमार थे।  ‘केबीसी 12’ में  रांची की नाज़िया नसीम पहली और आखिरी विनर थीं

‘केबीसी 12’ में एक करोड़ के लिए अमिताभ बच्चन ने नाज़िया नसीम मनोरंजन जगत से जुड़ा सवाल किया था। उनका सवाल था:-

इनमें से किस अभिनेत्री ने सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है?

आप्शन-  A-दीपिका चिखलिया, B-रूपा गांगगुली, C-नीना गुप्ता, D किरन खेर

जवाब- इसका सही जवाब था बंगाल की अभिनेत्री रूपा गांगुली

 

‘केबीसी 11’  में सनोज राज से अमिताभ ने ज्यूडिशरी से जुड़ा सवाल किया था। उन्होंने सनोज से पूछा:-

 

भारत के किस मुख्य न्यायाधीश के पिता भारत के एक राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे?

आप्शन- A- जस्टिस रंजन गोगोई B- जस्टिस दीपक मिश्रा C- जस्टिस टी एस ठाकुर D- जस्टिस रंगनाथ मिश्रा

सही जवाब है- A- जस्टिस रंजन गोगोई।  इस सवाल के जवाब के लिए सनोज ने लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया था।

 

‘केबीसी 11’  की प्रतिभागी विनर बबीता ताड़े से अमिताभ ने भारतीय इतिहास से संबंधित सवाल पूछा था। उनका सवाल था:-

 

मुगल शासक बहादुर शाह जफर के किस दरबारी कवि ने दास्तान-ए-गदर लिखी थी, जिसमें उन्होंने 1857 के विद्रोह के अपने निजी अनुभवों के बारे में लिखा था?

आप्शन- A- मीर तकी मीर  B- मोहम्मद इब्राहिम जौक  C- जहीर देहलवी  D- अबू अल कासिम फिरदौसी

सही जवाब C. जहीर देहलवी। बबीता इस सवाल का जवाब नहीं जानती थीं। इसके लिए उन्होंने एक्सपर्ट एडवाइज लाइफलाइन का इस्तेमाल कर विनर बनी थीं।

 

‘केबीसी 11’ में तीसरे विनर गौतम झा से अमिताभ ने अमेरिकी राष्ट्रगान से संबंधित सवाल पूछा था। उनका सवाल था:-

 

सिस स्कॉट की ने ‘डिफेंस ऑफ फोर्ट मैकहेनरी’ नामक कविता लिखी थी जो बाद में अमेरिका का नेशनल एंथेम बन गया था?

 

ऑप्शन्स- A- एचएमएस कॉर्नवॉलिस B- एचएमस क्लाइव C- एचएमएस लिंडसे D- एचएमएस मिंडेन

सही जवाब D- एचएमएस मिंडेन। लाइफलाइन के सहारे गौतम झा ने जवाब दिया था।

 

अजीत कुमार सिंह ‘केबीसी 11’  के चौथे और आखिरी  विनर थे। अमिताभ ने इनसे  ऐस्ट्रनॉट से जुड़ा सवाल किया था। उनका सवाल था: –

 

किसी ब्रिटिश रॉकेट द्वारा सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया पहला ब्रिटिश उपग्रह कौनसा था?

ऑप्शन – A- एरियल 1, B- प्रॉस्पेरो, C- मिरांडा, D- ज़िरकॉन

सही जवाब –  B- प्रॉस्पेरो। इस सवाल का जवाब देने के लिए अजीत ने लाइफलाइन का सहारा लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *