दौराला में लोहिया गांव के बाहर दौराला शुगर मिल में काम करने वाले एक सुपरवाइजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को देर रात अंजाम दिया गया। सुबह के समय ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर मिले आई कार्ड और मोबाइल फोन से मृतक की पहचान अजय कुमार निवासी दौराला के रूप में हुई। अजय मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले बताए गए है। छानबीन के बाद पता चला कि दौराला शुगर मिल में काम करने वाली एक फर्म में अजय सुपरवाइजर थे। पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है। जांच पड़ताल के लिए सीओ दौराला भी मौके पर पहुंचे। मृतक की पत्नी की ओर से अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी गई है।
दौराला में मिल सुपरवाइजर की गोली मारकर हत्या
